शारदीय नवरात्रि कैसे मनाए और किन सावधानी के साथ इस उत्सव को पूर्ण करें

शारदीय नवरात्रि कैसे मनाए और किन सावधानी के साथ इस उत्सव को पूर्ण करें

🙏 जय माता दी 🙏

सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ए अंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते

शारदीय नवरात्रि कैसे मनाए और किन सावधानी के साथ इस उत्सव को पूर्ण करें

सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाइयां आज हम शरद ऋतु में आने वाली नवरात्रि अर्थात कल से शुरू होने वाले पर्व नवरात्रि के बारे में आज आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो एक बार माता रानी का ध्यान कर लीजिए

शारदीय नवरात्रि कैसे मनाए और किन सावधानी के साथ इस उत्सव को पूर्ण करें

शारदीय नवरात्रि कैसे मनाए और किन सावधानी के साथ इस उत्सव को पूर्ण करें
जगत जननी शाकंभरी देवी

नवरात्रि 9 दिन के लिए होती है इस नवरात्रि में 9 दिन नकारात्मक शक्तियों से माता भगवती माता दुर्गे अपने नौ रूपों में विद्यमान होगा असुरी शक्तियों से लड़ती है और अपने भक्तों को रक्षा प्रदान करती है इन नवरात्रों में साधक अपनी साधना में विलीन होकर रिद्धि सिद्धि और यश प्राप्त करता है

➡️नवरात्रों में हमें क्या करना चाहिए ?

नवरात्रि पर्व में साधकों को अभीष्ट सिद्धि या किसी मनोकामना पूर्ण करने के लिए ऐसा क्या करना चाहिए जिससे देवी की कृपा आप पर प्राप्त हो और आप नवरात्रि पर्व का अपने और जनकल्याण के हित में उपयोग कर सकें.

http://www.astrokushaal.com/astrology-numerology/कन्या-भोज-से-कैसे-मिलेगी-क/

➡️( 1)…. इस विशेष पर्व में नवरात्रि के व्रत रखने चाहिए

➡️ ( 2.)… नवरात्रि में कन्या भोज करवाना चाहिए

➡️ (3)….. दुर्गा शक्ति दुर्गा सप्तशती का पाठ विधि विधान से करना चाहिए

क्या ना करें इन 9 दिनों में?

➡️ मद्यपान शराब का प्रयोग एवं मांस और तामसिक भोजन का प्रयोग ना करें

➡️ दोपहर में ना सोए जो साधक साधना है कर रहे हैं वह दोपहर में सोना वर्जित है

➡️ प्याज लहसुन का भोजन में प्रयोग ना करें

➡️ महिलाओं अपमान ना करें Etc

{ माता के इन नौ रूपों का वर्णन और ध्यान करने से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है }

आने वाले अंकों में हम जानेंगे की नवरात्र लेकिन नौ देवियों का पूजन होता है और उन नौ देवियों की पूजा किस प्रकार से करना है तो आप इसी प्रकार से हमारे साथ जुड़े रहे और माता भगवती की कृपा प्राप्त करते रहे

शारदीय नवरात्रि कैसे मनाए और किन सावधानी के साथ इस उत्सव को पूर्ण करें the http://Google

आज के लिए इतना ही इसी प्रकार जुड़े रहे हमारे साथ और पाते रहिए ज्ञानवर्धक और धर्म से आधारित और ज्योतिषी आकलन और शोध के बारे में संपूर्ण जानकारियां

किसी भी समस्या के परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट आप बुक करा सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं विघ्नों का हरण अब दूर नहीं अपने सपनों की दुनिया अब दूर नहीं

आपका अपना

Astro kushaal

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.