सूर्य ग्रहण का क्या पड़ेगा प्रभाव जाने ज्योतिष शिरोमणि Astro Kushaal भोपाल वाले के साथ

ज्योतिष आचार्य कुशल जी के अनुसार ग्रहण का क्या पड़ेगा आप पर प्रभाव आइए जानते हैं
🌞सूर्य ग्रहण काल पर विशेष🌞

विशेष – 25 अक्टूबर सन 2022 वार मंगलवार को सूर्य ग्रहण होने के कारण इस दिन ना तो दीपावली का त्यौहार नाही अन्नकूट गोवर्धन पूजा आदि कोई भी त्यौहार नहीं मनाया जाएगा क्योंकि जब सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण में मंदिर के कपाट तक बंद होते हैं तो क्या ऐसी स्थिति में कोई भी व्रत, उपवास, त्योहार मनाया जा सकता है l इसलिए भ्रांतियों से बचें l

25 अक्टूबर को प्रातः 4:29 से सूतक प्रारंभ हो जाएगा l और ग्रहण दोपहर 2:29 से प्रारंभ होगा और शाम 6:32 पर समाप्त हो जायेगा l *दिल्ली एनसीआर में शाम को 4:29 से प्रारंभ होगा ग्रहण का मध्य समय 5:30 होगा सूर्यास्त 5:38 पर होगा और ग्रहण का समाप्ति काल 6:26 होगा l भोजन बनाना, भोजन ग्रहण करना निषेध है लेकिन बड़े बुजुर्ग बच्चे और रोग ग्रस्त लोगों के लिए यह नियम लागू नहीं है गर्भिणी स्त्रियों के लिए ध्यान देने योग्य- इस समय स्नान करना,बाल धोना, बाल सवारना, आटा गूंथना,सब्जी काटना, सिलाई आदि करना सब की मनाई होगी मोटे तौर पर कुछ भी कार्य ना करें

ग्रहण तुला राशि का है अर्थात तुला राशि को सावधान रहने की ज्यादा सावधान रहना होंगा
आइए जानते है सभी राशि को क्या करना चाहिए!

मेष राशि- भगवान सूर्य के मंत्र का
जाप करें सक्रियता बढ़ेगी लाभ होगा

वृषभ राशि- माता दुर्गा के पाठ करें रुके कार्य बनेगा माता के दर्शनों का लाभ होंगा

मिथुन राशि- सूर्य एवं गणेश जी के मंत्र का जाप करें वाद विवाद से बचे बड़ी उपलब्धि प्राप्त होंगी

कर्क राशि- आज सूर्य चंद्र दोनों केतु के साये में है विशेष तौर पर महा म्रत्युजय के मंत्र का जप एवं शिव जी का जाप करें साथ ही साथ गेहूं का दान करें

सिंह राशि – गायत्री मंत्र का जाप करें और गेहू का दान करें सम्मान बढ़ेगा कार्य बनेगा

कन्या राशि- भगवान गणेश का ध्यान करें एवं गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें स्वास्थ का ध्यान रखे

तुला राशि- वालों के लिए सिद्ध कुंजीका को सिद्ध करने का अचूक समय क्योंकि इस राशि पर ही आज ग्रहण होने जा रहा है
दुर्गा जी के मंत्र का जप करें गायत्री मंत्र का जाप करें
चावल गेहू का दान करें बहते पानी में दूध का अर्घ दे

वृश्चिक राशि- हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड का दान करें वाद विवाद से बचने का प्रयास करे

धनु राशि- राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें विष्णु जी के मंत्र का जाप करें मानसिक संताप का सामना करना पड़ेगा

मकर राशि- स्वस्थ का ध्यान दे कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ सकता है हनुमान जी के मंत्र का जाप करें
तेल का दान दें

कुम्भ राशि- चोट दुर्घटना से बचाव करे शत्रु से सावधान रहें भगवान शिव के मंत्र का जाप करें

मीन राशि भगवान विष्णु के बीज मंत्र जप करे हल्दी का दान करे ग्रहण पाश्चात्य नहाने के पानी में हल्दी का उपयोग करे

गर्भवाती महिलाओं ज्यादा सावधान रहें इस समय गोपाल स्त्रोत का पाठ करे एवं गायत्री मंत्र का जप करें कुछ खाए पी नहीं और चाकू छुरे का उपयोग नहीं करें संतान को बहुत फर्क़ पड़ता है

ज्योतिष आचार्य
कुशल जी भोपाल वाले
8120195721


Corona virus भविष्य वाणी हुई सफल@astrokushaal

वैदिक, अंक गणित , प्रश्न कुण्डली लू शो ग्रिड विशेषग्य

ग्रहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.